Hello, Welcome to Farmers


Vijaygroseeds


Our Product


Connect

About Me


विजय गिरी


‘द बेटर इंडिया’ के मुताबिक, बिहार के पश्चिम चम्पारण के हरपुर गांव में विजय गिरी नाम के किसान मैजिक धान के लिए मशहूर हैं। 64 वर्षीय विजय गिरी इन दिनों धान और गेहूं की नई किस्मों की खेती को लेकर चर्चा में हैं। वह देशभर के किसानों के लिए एक मिसाल भी हैं! 10वीं तक पढ़ने के बाद विजय गिरी अपनी पुश्तैनी जमीन संभालने लगे, जो 12 एकड़ के आस-पास है।


सम्मान पत्र

Our Product


PRODUCT Image

ब्लैक गेहूं


काले गेहूं में एन्थोसाइनीन पिगमेंट की मात्रा ज्यादा होती है इसके कारण यह काला दिखाई देता है. सफेद गेंहू में एंथोसाइनिन की मात्रा 5 से 15 पीपीएम होती है जबकि काले गेहूं में इसकी मात्रा 40 से 140 पीपीएम होती है. काले गेंहू में एंथ्रोसाइनीन (एक नेचुरल एंटी ऑक्सीडेंट व एंटीबायोटिक) प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ,जो हार्ट अटैक, कैंसर, डायबिटीज, मानसिक तनाव, घुटनों का दर्द, एनीमिया जैसे रोगों में काफी कारगर सिद्ध होता है .

PRODUCT Image

ब्लैक राइस


इस धान से निकले चावल में भरपूर मात्रा में विटामिन बी, ई के अलावा कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन तथा जिंक आदि तत्व शामिल होते है. जोकि मानव शरीर में जाकर एंटी ऑक्सीडेंट का काम करते है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह चावल कैंसर व डायबिटीज रोगियों के लिए काफी उपयोगी होता है. इसका सेवन करने से रक्त शुद्ध होता है और साथ ही चर्बी कम कर ये आपके पाचन शक्ति को भी बढ़ाता है.

PRODUCT Image

ब्लू गेहूं


विशेष प्रजाति के रूप में प्रचलित यह गेहूं कई गुणों से भरा है। पौष्टिकता से भरपूर होने के कारण जीवन को प्रभावित करता है। आशीष ने बताया कि रंगीन गेहूं में एथोसायनिन ज्यादा पाए जाने के कारण यह शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है। काला धान व गेहूं औषधीय है। यह हार्ट के इलाज के लिए औषधि बनाने में कारगर होता है। डायबिटीज और मोटापा जैसे रोगों में यह कारगर दवा की तरह काम करता है। इसमें सामान्य गेंहू से 60 प्रतिशत अधिक आयरन पाया जाता है। इस लिहाज से यह काफी फायदेमंद है।

PRODUCT Image

ब्लू आलू


नीले आलू पोटेशियम और आयरन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। वे ऊर्जा से भरपूर और वसा में कम होते हैं। वे फाइबर में समृद्ध हैं जो पाचन तंत्र को विनियमित करने में मदद करते हैं। इनमें एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो कैंसर और हृदय रोगों को रोकने में मदद करते हैं।

PRODUCT Image

मैजिक राइस


इस चावल में कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है। विजय गिरी के मुताबिक, ‘यह धान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए भी सही है क्योंकि यह बाढ़ में बहता नहीं। इसका डंठल मोटा है और इस कारण इसकी प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा है। इतना ही नहीं, धान से चावल अलग करने के बाद किसान इसके डंठल से छप्पर आदि भी बना सकते हैं। और हां, जैसा कि इसे आग पर पकाने की जरूरत नहीं है तो यह दुर्गम क्षेत्रों में सैनिकों के लिए और आपदा के दौरान आम लोगों के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।’

PRODUCT Image

सोनामोती गेहूं


दरअसल, चमत्कारिक गुणों से भरपूर सोना मोती गेंहू के इस किस्म में ग्लूटेन और ग्लाइसीमिक तत्व कम होने के कारण यह डायबिटीज (Diabetes) और ह्रदय रोग (Heart Disease) पीड़ितों के लिए काफी लाभकारी है. साथ ही इसमें अन्य अनाजों के वनिस्पत कई गुणा ज्यादा फोलिक एसिड (Follic Acid) नामक तत्व की मात्रा है जो रक्तचाप और हृदय रोगियों के लिए रामबाण साबित होगा.